बिहार की बेटी बेटों से कम नहीं, अपने हुनर और परिश्रम के बल पर कई मुकाम को हासिल कर रही बेटियां

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वर्ल्ड चैंपियनशिप आर्निश गेम में भाग लेने जा रही 14 वर्षीय अंशु को सम्मानित किया और गेम में सफलता प्राप्त करने का आर्शीवाद दिया। बिहारशरीफ के पीएमएस कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री श्री कुमार ने उम्मीद जताया कि अंशु विश्व स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में अपने देश और राज्य का नाम रौशन करेगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करेगी। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि खेल के माध्यम से भी लोग तरक्की कर सकते है। बिहार की बेटियां भी अब बेटों से कम नहीं है। अपने हुनर और परिश्रम के बल पर कई मुकाम हासिल कर रहीं है। सरकार के द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने का काम किया जिसका नतीजा है कि आज बिहार की बेटियां कई जगहों पर खुद को स्थापित करने का काम किया। मालूम हो कि आगामी 18 जुलाई से 24 जुलाई तक फिलिपिंस में वर्ल्ड चैंपियनशिप आर्निश गेम का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सिमरौर निवासी स्व प्रसादी महतो की पोती अंशु भी शिरकत कर रही है। उन्होने बताया कि अंशु विगत पांच वर्षों से लगातार मार्शल आटर््स की तैयारी कर रही है। मार्शल आटर््स में जापान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, बंगलादेश से गोल्ड मेडल जीत चुकी है। उन्होने कहा कि वर्ष 2016 से इस खेल से जुड़ने के बाद लगातार सफलता के शिखर तक पहुंचने का काम किया है। अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर जिला स्तरीय, अंतर जिलास्तरीय, प्रदेश स्तर और अंतर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने का काम किया है। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिदिन कड़ी मेहनत और अभ्यास के माध्यम से इस मुकाम को हासिल किया है। इनके साथ बिहार के तीन लडके और एक लडकी भी फिलिपिंस में भाग लेने जा रही है। इस मौके पर अंशु को पीएमएस कॉलेज की ओर से फिलिपिंस में होने वाले प्रतियोगिता मंे भाग लेने के लिए 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। विगत तीन वर्षों से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पंचायती राज्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों सम्मानित हो चुकी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, सन्नी पटेल, किशोर कुणाल, अंकित कुमार, संजीत यादव, मौर्या सिंह, विकास मेहता, सूरज कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थें।