बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं परेशान, विभाग मौन 

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
वारिसलीगंज (नवादा):_
नवादा से प्रदीप कुमार 
प्रखंड मुख्यालय से लेकर नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों बिजली उपभोक्ता बार बार बिजली कट से परेशान हैं। सुबह, दोपहर हो या शाम बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हो गए हैं। दिन प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति ऐसा हो गया है कि लोगों को पानी भी समय पर मिलना मुश्किल है। उपभोक्ताओं को महज 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है। दिन तो दिन रात में भी वही स्थिति है। पांच मिनट बिजली आती है और घंटों गुल हो जाती है। कारण समझ में ही नहीं आता। इस बीच विभागीय कर्मी तरह-तरह की तकनीकी खामियां बता रोना रो रहे हैं। बिजली संकट से उन घरों में अधिक परेशानी है जहां वैकल्पिक बिजली के लिए बैट्री-इन्वर्टर की व्यवस्था नहीं है। अभी की भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की इस परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं है। नतीजतन लोग भीषण गर्मी में हलकान हैं। गर्मी से दिन में लोग बाहर के बजाय घर के अन्दर रहना चाहते हैं पर बिजली संकट से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। बिजली सप्लाई की बदतर स्थिति पर विभाग बेपरवाह है, बिजली सप्लाई की बदतर स्थिति से जहां उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं विभाग पूरी तरह मौन है। शिकायत के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। उपभोक्ता नगर परिषद के योगेन्द्र सिंह,कौसल सिंह, वार्ड पार्षद पंकज कुमार,कोच गांव पंचायत के पूर्व मुखिया रामरतन प्रसाद समाजसेवी नवीन कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार,अभय प्रसाद, बालेसर चौधरी मोहद्दीनपुर पंचायत के सरपंच अजीत कुमार ने बताया कि विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंता जिनका मोबाइल नंबर 7763814360 एवं 7763814358है इस नंबर पर लगाने पर वह किसी का फोन नहीं उठाते हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग बिल के लिए उपभोक्ताओं को परेशान करती है। वहीं, बिजली आपूर्ति पर ध्यान नहीं दे रही है। उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। वहीं इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि ग्रिड से जब पावर कम मिलता है तभी बिजली आपूर्ति में समस्या आती है। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से वारसलीगंज क्षेत्र मैं बेहतर बिजली आपूर्ति होती है।
बिजली विभाग के कथन के सिधे उल्टा हो रहा है जबकि 
 हवा हल्का तेज आने के बाद बिजली 3से 4 दिन तक नगर हो या ग्राम में बिजली नहीं आती है, जिससे लोगों को जीवन जीना मुश्किल हो जाता है।