प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन,लोदीपुर नालंदा में योग शिविर का हुआ आयोजन 

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
 विश्व योगा दिवस के अवसर पर “करो योग रहो निरोग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अध्ययनरत प्रशिक्षु एवं कार्यरत सभी कर्मियों ने योग के फायदों के बारे में जाना एवं समझा। उक्त कार्यक्रम में सभी को योग का अभ्यास भी कराया गया एवं विभिन्न आसनों के बारे में विस्तारपूर्वक विवेचना की गई । महाविद्यालय के अध्यक्ष मदन मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि 21 जून पूरे वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है इसीलिए आज के दिन को पहली बार 21 जून 2015 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसकी शुरुआत की गई आज पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है । महाविद्यालय के सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि भारत में योगाभ्यास की परंपरा करीब 5000 साल पुरानी है। जो शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है इसी प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विकास कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक साल योग दिवस को मनाने के लिए एक विषय का चयन किया जाता है। जैसे 2015 का विषय था सद्भाव और शांति के लिए योग, 2016 का विषय था युवाओं को जोड़ने के लिए योग और 2017 का स्वास्थ्य के लिए योग। उसी प्रकार 2022 का विषय है पर्यावरण के लिए योग। योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य सपना रानी महाविद्यालय के प्राध्यापक गौतम कुमार, विपिन बिहारी,अनंत कुमार, चुनचुन कुमार, उदय भान, सुजीत कुमार, एवं प्रशिक्षु कुणाल कुमार, प्रेम कांत कुमार, नीतीश कुमार, विवेक कुमार,Etc….की उपस्थिति रही।