नवादा : वारिसलीगंज थाना अंतर्गत चकवाय पंचायत के वलवापर निवासी काशीचक प्रखंड में कृषि समान्यवक पद पर कार्यरत अजय कुमार उर्फ गोरेलाल उम्र (42)पिता रामाधीन प्रसाद का रोड एक्सीडेंट में हुआ मौत।
आपको बताते चले के मिर्तक अजय कुमार अपने पीछे 2 बेटी एक पुत्र छोड़ गए है पहली बेटी का उम्र 8 साल दूसरी 6 साल की है और एक 2 महीने का बेटा को अपने पीछे छोड़ कर चले गए।
ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा हैं की में मिर्तक अजय अपनी बेटी को स्कूल की गाड़ी में छोड़ कर अपने गांव के एक बैठका पे बैठे थे तभी अपसढ़ तरफ से आ रही अनियंत्रित अपाची बाइक BR27S4427 साइड में बैठे अजय को रौंद दिया वहा पे बैठे 3 लोग को मामूली चोटे आई तीनो लोग अपने आप को बचा लिए वही मौके पे अजय का हालत खराब देखकर आनन फानन में बिहारशरीफ एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया हालत ठीक नहीं रहने के कारण वहा से पटना रेफर कर दिया गया पटना के मेदांता हॉस्पिटल में अजय ने दम तोड़ दिए। जबकि ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिसे पुलिस ने अपने कस्टडी में लेकर थाना लेकर चला गया है।