द गाइडेंस स्टडी क्लासेस के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच किया पाठ्य का सामग्री वितरण

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
नवादा : वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णापुरी द गाइडेंस स्टडी क्लासेस सेंटर की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नेशनल इंटर विद्यालय के अशोक कुमार , बी के साहू के डॉ विक्रम आनन्द, जय सर, सुधीर सर, श्रवण सर, राहुल सर, सुधांशु सर, देवेंद्र चन्द्र राय ने सैकड़ों बच्चों को पुस्तक वितरणोपरांत संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक ही एक ऐसी रामबाण है, जो छात्र छत्राओं को ऊंची उड़ान दे सकता हैं। पुस्तक को अच्छी तरह पढ़कर ही बच्चे आगे बढ़ सकते हैं। कोचिंग सेंटर के संचालक राहुल कुमार, रोहित मिश्रा, गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर में गरीब निस्सहाय बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जाती है।उन्होंने कहा कि वारिसलीगंज क्षेत्र शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है पूर्व में भी यहाँ सुदूरवर्ती इलाके के छात्र पठन पाठन का कार्य करते रहे हैं।बदलते दौर में शिक्षा का प्रसार बहुत तेज गति से हो रहा है और इसे बढ़ावा देने के लिए कई शैक्षणिक संस्थान अपना योगदान दे रहे हैं जिसमे यह कोचिंग भी अपना अलग स्थान रखता है।
जिससे गरीब बच्चे पढ़ लिख कर अपने समाज व गांव का नाम रौशन करें। बच्चों को पठन सामग्री देकर उन्हें पढ़ाई के लिए उत्साहित किया जा रहा है। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।