दरभंगा शहरी क्षेत्रों में कल 13 जगहों पर होगी कोरोना की जाँच

दरभंगा
जनादेश न्यूज़ दरभंगा
केवल लक्षण वाले व्यक्तियों की होगी जाँच
पॉजिटिव को किया जाएगा आइसोलेट व इलाज
जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कोरोना-जाँच करवाने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दरभंगा शहरी क्षेत्र में कल 19 जुलाई 2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से 13 स्थलों पर केवल कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा, ताकि कोरोना पॉजिटिव मामले का तुरंत पता लगाया जा सके और उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका ईलाज कराया जा सके। केवल वैसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, वे अपने वार्ड के लिए निर्धारित स्थल पर जाकर अपनी जाँच करवा सकते हैं। निर्धारित स्थल निम्नलिखित हैं :-
01. मुकुन्दी चौधरी स्कूल – नजदीकी वार्ड 1, 2, 4, 5, 6, 7 पार्ट
02. बेला हाई स्कूल – नजदीकी वार्ड 2, 3,
03. एम एल एस एम कॉलेज, हराही – नजदीकी वार्ड 12,13,18,19, स्टेशन
04. सदर स्वास्थ्य केन्द्र – नजदीकी वार्ड 14, 15,16, 17 पार्ट
05. आदर्श मध्य विद्यालय, शुभंकरपुर – नजदीकी वार्ड 8, 9, 23 पार्ट
06. राजेन्द्र भवन – नजदीकी वार्ड 10, 20, 21, 22
07. लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी, लालबाग – नजदीकी वार्ड 7 पार्ट, 11, 19
08. होली क्रॉस स्कूल, दोनार – नजदीकी वार्ड 17 पार्ट, 26, 27,28
09. मदरसा हमीदिया, क़िलाघाट – नजदीकी वार्ड 23 पार्ट ,24 25, 30
10. मदरसा सल्फ़िया, करमगंज – नजदीकी वार्ड 29 पार्ट ,31, 32, 33, 37, 38, 39 पार्ट
11. मुस्लिम स्कूल, बेंता – नजदीकी वार्ड 29 पार्ट,34, 35, 36, 42, 43, 44
12. कमला लाइब्रेरी, लहेरियासराय – नजदीकी वार्ड 40 पार्ट ,45, 46,
13. आदर्श विद्यालय, लहेरिया सराय – नजदीकी वॉड 39 पार्ट,40 पार्ट, 41, 47, 48