डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को प्रखंडों के लिए किया रवाना , शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह

नवादा
 जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारसलीगंज से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट
नवादा : नवादा डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जागरूकता रथ नवादा जिले के सभी प्रखंडों में जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराएगा। इस दौरान ऑडियो एवं फ्लेक्सी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जितने भी गाड़ी चालक हैं, उनका हेल्थ जाॅच किया जायेगा। इस कार्यक्रम के द्वारा जिले में अगले एक सप्ताह तक गाड़ी की जाॅच, ड्राईविंग लाईसेंस, प्रदूषण, हेलमेट की जाॅच की जायेगी। इस अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जीवन अनमोल है। यातायात नियमों का ठीक ढ़ंग से पालन करने पर काफी हद तक सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।