डीएम ने जनता दरबार में फरियादियों से सुनी शिकायतें

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
शेखपुरा : शुक्रवार को समाहरणालय शेखपुरा स्थित मंथन सभागार में आयोजित जनता के दरबार में जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकाय के पहुंचे आमजनों से जिला पदाधिकारी सावन कुमार रूबरू हुए। जनता दरबार में कई बुजूर्ग बड़े उम्मीद के साथ जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी फरियाद जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे डीएम द्वारा गम्भीरता से सुनकर उनके तत्काल निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। जनता दरवार में कुल 50 मामले आयें जिसमें ज्यादातर मामलें भूमि विवाद, बिजली बिल, गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करना, पैसा वापसी नहीं करना, बॅटवारा संबंधी मामला, वेतन नहीं देने का मामला, घर बनाने में रूकावट पैदा करना, राशन कार्ड, पेयजल की समस्या, बिजली बिल में सुधार, मारपीट का मामला, नल-जल की समस्या, वृद्धा पेंशन, आपदा के तहत मिलने वाली राशि का मामला, मारपीट का मामला, किसान योजना का लाभ नहीं मिलना, गलत तरीके से जमीन पर कब्जा, कराना। डीएम द्वारा फरियादियों के पास स्वयं जाकर उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया एवं उसका समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिये। आम जनता के द्वारा प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।जनता के दरवार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी वरीय उप समाहर्ता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी
सहित अन्य उपस्थित थे।