ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में 17 वर्षीय किशोर की मौत, एक जख्मी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज स्थित एसएच 83 के रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार की दोपहर एक बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार नालंदा जिला के अस्थावा थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी सुरेंद्र पटेल का पुत्र 17 वर्षीय अंशु कुमार की मौत हो गई। जबकि बाइक पर साथ बैठे उसी गांव का नीतीश मांझी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना बाद दोनों जख्मियों को स्थानीय लोगो की सहायता से पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर रूप से जख्मी अंशु को विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। विम्स पहुंचते ही वहां के चिकित्सकों ने किशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
सूचना बाद  वारिसलगंज पीएचसी पहुंचे मृतक के स्वजन ने बताया कि अंशु अपने ग्रामीण दोस्त नीतीश मांझी के साथ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मालीचक गांव किसी रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान रेल ओभरब्रिज पर घटना घटी। बताया गया कि जख्मी युवक नीतीश की बहन की शादी मालीचक गांव में है। जहाँ से होकर दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहा था।  इसी क्रम में  विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक को धक्का देते बरबीघा की ओर भाग निकला। जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज़ को ले पीएचसी लाया गया। जहां दोनों जख्मियों की स्थिति नाजुक होने के कारण पावापुरी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान किशोर अंशु कुमार की मौत हो गई। वही साथ रहे गंभीर रूप से जख्मी दोस्त का इलाज विम्स में चल रहा है।