कलशयात्रा के साथ मकनपुर में देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज प्रखंड के मकनपुर गांव के पश्चिम टोला स्थित देवी स्थान में माता की नवनिर्मित मंदिर में देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस संदर्भ की जानकारी देते हुए ग्रामीण सह मंदिर निर्माण में अहम योगदान करने वाले उदित प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी गांव वासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 15 से 23 जनवरी तक आयोजित शतचंडी महायज्ञ के साथ संपन्न होगी।
बताया गया कि धार्मिक अनुष्ठान 15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। इस दौरान सैकड़ो माता बहने नए नए परिधानों में अपने माथे पर कलश लेकर भजन कीर्तन, ढोल बाजे के साथ वारिसलीगंज के शान्तिपुरम स्थित सूर्यमंदिर तालाब घाट पहुंचकर जलभराई का रश्म पूरा किया गया। तत्पश्चात कलश स्थापना, वेदी पूजन एवं दुर्गा सप्तशती पाठ होगी, जबकि 16 से 21 जनवरी तक प्रति शाम 5 बजे से आचार्य उमेश पांडेय महाराज जी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा एवं प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगी। इस बीच 22 जनवरी को दीप महायज्ञ होगी, जबकि 23 जनवरी को वेदी पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ एवं माता की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम होगी।
वहीं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन की तैयारी है।
24 जनवरी को हवन, कन्या पूजन तथा महाप्रसाद का भंडारा आयोजित होगी। नौ दिवसीय धामिक कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।