कर्नल राजीव बंसल ने की बटालियन के कार्यों की समीक्षा बैठक, अब एनसीसी में भी आने लगे हैं बच्चों के ट्रेनिंग के लिए उम्दा हथियार – कर्नल राजीव बंसल

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के अध्यक्षता में सभी एनसीसी ऑफिसरों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में इस वर्ष के अब तक हुए कैंप, ट्रेनिंग ,फायरिंग, सामाजिक कार्य, एनसीसी के बच्चों का नामांकन, पहली बार कॉलेज स्तर पर महिला छात्राओं का नामांकन, रिपब्लिक डे कैंप दिल्ली, थल सेना कैंप दिल्ली में गए बच्चों, नालंदा में आयोजित हुए ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप की विस्तार से समीक्षा की गई। 23 स्कूल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर में 20 एनसीसी ऑफिसर उपस्थित हुए जिसमें नालंदा नवादा और पटना जिला के एनसीसी ऑफिसर शामिल थे। प्रोजेक्टर के माध्यम से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने बारीकी से एक एक बिंदु पर बटालियन और कॉलेज की कमियां और उपलब्धियों के बारे में विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया कि उत्तम तकनीक वाली हथियार बच्चों के ट्रेनिंग के लिए आ चुके हैं। मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी रहे कर्नल राजीव बंसल ने कलाम साहब के उपलब्धियां एवं सादगी की चर्चा करते हुए सभी अफसरों के बीच उनका उदाहरण भी दिया। आगामी दिनों में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में 23 नवंबर से 30 नवंबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें एनसीसी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी कर्नल राजीव बंसल ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑप्शन एंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी को दी। बैठक समाप्त होने के पश्चात कर्नल राजीव बंसल ने सभी एनसीसी अफसरों एवं आर्मी स्टाफ को अपनी तरफ से एक पार्टी दी जिसमें नालंदा और नालंदा के आसपास के जिलों का मशहूर व्यंजन को शामिल किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह आदि उपस्थित थे