गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा): गांधी इंटर विद्यालय,नवादा में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में गांधी इंटर विद्यालय नवादा तथा एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज के शिक्षकों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजित क्रिकेट मैच में श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज की टीम ने गांधी इंटर विद्यालय को 7 विकेट से पराजित कर मैच पर कब्जा जमा लिया। श्री गणेश बी के साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। गांधी इंटर विद्यालय नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाकर श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज को 212 रन का लक्ष्य दिया। वारिसलीगंज की टीम ने 211 रन का पीछा करते हुए 15 ओवर में ही 213 रन बनाकर शानदार जीत हासिल किया। एसजीबीके साहू की टीम में शामिल आशीष ने 27 रन, मो आदिल नाबाद 137 रन तथा यशपाल गौतम नाबाद 35 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच पर कब्जा कर लिया। गांधी इंटर विद्यालय के तरफ से लव 23 रन, राजेश 18 रन, विवेक 41 रन, प्रह्लाद 32 रन तथा ओमप्रकाश 54 रन का योगदान जीत के लिए महत्वपूर्ण रहा। वहीं बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज की ओर से मो आदिल ने 2, यशपाल गौतम 2 तथा अरविंद कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। वारिसलीगंज की टीम में प्रह्लाद शर्मा कप्तान, यशपाल गौतम, मनोज कुमार, डॉ विक्रम आनंद, वेदव्यास प्रकाश, जवाहर प्रसाद जवाहर, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार वर्मा, मो आदिल तथा राजकुमार रंजन शामिल थे। वहीं गांधी इंटर विद्यालय की टीम में राजेश कुमार कप्तान, लव कुमार, सुबोध कुमार, शशि कुमार, दिवाकर, दिनेश, विवेक, प्रह्लाद, ओमप्रकाश, प्रशांत तथा डॉ प्रभात कुमार शामिल थे। इस अवसर पर गांधी इंटर विद्यालय नवादा के प्राचार्य डॉ सैयद एहतेशाम हुसैन ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
 इस अवसर पर प्राचार्य डॉ हुसैन ने कहा कि दोनों विद्यालयों के शिक्षकों ने इस तरह का सद्भावना मैच गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलकर एक बहुत ही अच्छा उदाहरण पेश किया है। इसके लिए दोनों विद्यालयों के शिक्षकों की इस सोच को मेरा सलाम।