अनुश्रवण समिति की बैठक में डीलरों द्वारा कम वजन और ज्यादा कीमत वसूलने का मामला रहा छाया

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : अनुमंडल अनुश्रवण निगरानी समिति की बैठक में जन वितरण प्रणाली बिक्रेता डीलर द्वारा उपभोक्ता को कम आनाज देकर अधिक मूल्य लेने का मामला छाया गया। बैठक में एसडीओ ने सभी जन प्रतिनिधियों और राजनीतक दल के प्रतिनिधियों को इस मामले में सतत निगरानी कर सम्बन्धित डीलर के खिलाफ शिकायत कर्ज करने का आग्रह किया ताकि ऐसे डीलरो पर उचित कार्रवाई की जा सके और उपभोक्ता को उनका उचित हक प्राप्त हो सके। बैठक में कोरोना संकट काल में भी डीलर द्वारा किये जा रहे इस प्रकार की कार्रवाई की कड़ी निदा की गयी। सरकार जहाँ एक ओर इस संकट काल में नियमित आनाज के अतिरिक्त मुफ्त आनाज भेजा है। बैठक में एसडीओ ने जिले के राशन कार्ड से बंचित महादलित व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाने का फैसला लिया। 15 अगस्त के बाद इसे लेकर गाव और टोलो में शिविर आयोजित करने के दौरान जन प्रतिनिधियों से मदद माँगा है। सोमवार को एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्यों, प्रखंड प्रमुख के साथ कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ,जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गयी की अभी हाल में बनाये गए लगभग 1200 कार्ड के मालिक का पता नहीं चल रहा है। इन कार्ड में लोगो के नाम और पता के साथ अन्य त्रुटियाँ रहने के कारण उपभोक्ता के पास नहीं पहुच पाया है। जिले में हाल ही में लगभग 20 हजार नए राशन कार्ड बनाये गए हैं। बैठक में बताय गया कि जुलाई माह का वितरण चालू है, जबकि अगस्त माह के आनाज उठाव को लेकर डीलरो ने राशि बैंक में जमा कर दी है।