भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति एन वी रमणा ने आज माननीय श्री न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश माननीय कानून और न्याय मंत्री के उत्तराधिकारी के रूप में की। श्री न्यायमूर्ति रमणा ने आज (04.08.2022) श्री न्यायमूर्ति ललित को अपने अनुशंसा पत्र दिनांक 03.08.2022 की एक प्रति व्यक्तिगत रूप से सौंपी। यह याद किया जा सकता है कि भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के सचिवालय को माननीय कानून और न्याय मंत्री से दिनांक 03.08.2022 को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें माननीय CJI से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध कल किया गया था।