CET-B.Ed. में नामांकन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन लोदीपुर बिंद नालंदा से करें संपर्क

नालंदा
जनादेश न्यूज़ बिहार
नालंदा : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 मई तक है। विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निर्देशक रंजीत कुमार जी ने बताया कि 13 अप्रैल को सीईटी बीएड 2022 में नामांकन को लेकर वेबसाइट लांच की गई थी। जिसमें दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने वेबसाइट लॉन्च की थी उन्होंने आगे बतलाते हुए कहा कि अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी घर बैठे आवेदन फॉर्म भर सकते है। इस बाबत प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीईटी बीएड परीक्षा फॉर्म भरने के इच्छुक विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय में आकर निशुल्क ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। जिससे कि विद्यार्थी को हमारे महाविद्यालय से ऑनलाइन करने का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा और उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि लगातार तीन बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए ₹1000,इबीसी, बीसी और महिला के लिए ₹750 एवं एसटी एससी के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए हमारे महाविद्यालय से संपर्क करें।