9 वीं से लेकर 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच बांटा गया एफएलएन एवं एलइपी कीट

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखण्ड क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत निवासी बलिया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार को नवनियुक्त प्रभारी प्रधानध्यापक रंजीत कुमार के द्वारा नौंवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन एवं एलइपी कीट का वितरण किया गया।इस दौरान शिक्षक सुधीर दास,शनि कुमार,चंद्रभूषण कुमार,शिक्षिका रीना रंजन,स्वाति कुमारी व दीक्षा कुमारी के अलावे शिक्षक नेता अजित कुमार भी मौजूद रहे।प्रधानध्यापक ने बताया कि नौंवी एवं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दिए गए कीट में जिओमेट्रिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स,नोट बुक,पेन एवं ऑक्सफ़ोर्ड का स्टूडेंट्स एटलस शामिल है।वहीं ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दिए गए कीट में नोटबुक,पेन,रीजनिंग की किताब एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तक शामिल है।प्रधानध्यापक ने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा उच्च विद्यालय में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर बच्चों के बीच एटलस,रीजनिंग एवं सामान्य ज्ञान आदि की किताबें दी जा रही है।इससे सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हर बच्चों का बौद्धिक विकास होगा।कीट पाकर सभी छात्र-छात्राएं खुश दिखाई दी।नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बेबी कुमारी ने बताई कि गांव की लड़कियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती है एवं उसे पढ़कर आगे बढ़ने का मौका बहुत कम मिल पाता है।साथ ही कही कि सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिए जा रहे कीट का सदुपयोग कर जल्द ही वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिजनों को आर्थिक रूप से सहयोग करेगी।वहीं शिक्षक नेता अजित कुमार ने कहा कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों का वितरण किया जाता है।इसी तर्ज पर नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच भी पुस्तकों का वितरण किया जाना चाहिए।ताकि गरीब बच्चे पढ़ाई को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो सके।