7 दुकानों से सन्दिग्ध छोवा का सेंपल जब्त , 2 दुकान सील

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा। चुलाई शराब निर्माण के उपयोग में आनेवाले छोवा की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग द्वारा जिला के विभिन्न बाजारों में लगातार छापामारी की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार और उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में अब तक दर्जन पर दुकानों व गोदामो में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सात दुकानों से सेंपल को जब्त कर जांच हेतु पटना भेजा गया। जबकि दो दुकानों को सील कर दिया गया। सील किये गए दो दुकानों में दल्लू मोड़ और चांदसी गली स्थित एक दुकान शामिल है। सेंपल का जांच रिपोर्ट आने तक दुकान में बिक्री पर रोक लगा दी गई है। छापामारी के दौरान सोमवार को शहर के आरडी कॉलेज से चेवाड़ा सड़क मार्ग स्थित भगवती ट्रेडर्स में तलाशी ली गई। जहां 4 सौ से अधिक टीना छोवा मिला। दुकान से छोवा का सेंपल जब्त कर जांच हेतु पटना भेजा जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।