7 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर हवेली खड़गपुर(प्रशांत कुमार) : थाना पुलिस ने अंबेडकर चौक स्थित बस स्टैंड के समीप से विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई की ओर से आने वाली एक बस में एक शराब तस्कर विदेशी शराब लेकर खड़गपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर खड़गपुर पुलिस द्वारा बस स्टैंड की घेराबंदी कर शराब तस्कर बर्नोली निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया नीतीश कुमार के पास से इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब 750 एमएल का सात बोतल बरामद किया गया है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि शराब को लेकर बरियारपुर जा रहे थे। वहीं इसकी डिलीवरी होने वाली थी। पूछताछ के बाद गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।