शेखपुरा : 65 वीं राज्य स्तरीय कराटे बालिका अंडर 14 अंडर 17 अंडर-19 का शुक्रवार के दिन समापन धूमधाम से किया गया ।इसमें गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समापन समारोह में जिला पदाधिकारी इनायत खान और जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्दकिशोर राम के द्वारा सभी प्रतिभागी जिन्होंने स्थान प्राप्त किया उन सबों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में जिला गोपनीय पदाधिकारी संजय कुमार , जिला खेल पदाधिकारी परिमल , जिला खेल प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ साथ इस कार्यक्रम में लगे शारीरिक शिक्षक जिनके द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया उन सबों शिक्षकों को भी जिला पदाधिकारी के द्वारा चादर देकर सम्मानित किया।इस तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण पदक हासिल कर पटना जिला की टीम चैंपियन बनने में सफल रहा। पटना की टीम ने 11 स्वर्ण ,3 रजत और 2 कांस्य पदक हासिल की। जबकि 5 स्वर्ण पदक के साथ बेगूसराय जिला की टीम उपविजेता का खिताब जीत ली। बेगूसराय की टीम ने 5 स्वर्ण और 3 रजत पदक हासिल की। वहीं 3 स्वर्ण पदक के साथ नालन्दा जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही। हालांकि नालन्दा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण ,5 रजत और 7 कांस्य पदक हासिल किया।युवा, कला व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतिगोयिता का शुभारम्भ गत बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमो के बीच एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा ने की थी। अंडर 14 आयु वर्ग और अंडर 17 आयु वर्ग के स्पर्धा में राज्य के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। इस मे राज्य के 19 जिलो से आये लगभग 400 की संख्या में खिलाडियों और प्रशिक्षको के रहने खाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।