शेखपुरा : जिले के अरियरी प्रखण्ड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर अगले 6 जनवरी से गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। इस बाबत जिला स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि इस जिला में लगभग तीन लाख लोंगो गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे अब तक 60 प्रतिशत परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। शेष बचे परिवारों का कार्ड बनाने का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया जा रहा है।टीम के लोग पंचायतों में जाकर लोंगो का गोल्डन कार्ड बनाएंगे।ताकि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने लोंगो से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ केंद्र पर पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें।