50 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ निर्माणकर्ता गिरफ्तार

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकन्दरा(प्रवीण कुमार दुबे ):शनिवार की दोपहर सिकन्दरा पुलिस ने थानाक्षेत्र के बालाडीह पंचायत अंतर्गत धनकुरवा गांव से 50 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ शराब बनाने व रखने वाले उपकरण को जब्त कर किया ।इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब निर्माणकर्ता उदय कुमार पिता उमेश यादव को भी मौका-ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया।अभियान का नेतृत्व कर रहे विधि व्यवस्था प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली धनकुरवा में अवैध देशी शराब निर्माण का धंधा जमकर फलफूल रहा है।तभी एसएसबी एवं पुलिस बलों के सहयोग से छापामारी की गई।जिसमें 50 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ शराब निर्माणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया।इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजबर्द्धन कुमार के अलावा एसआई रामेश्वर प्रसाद,विजय कुमार सिंह दलबल के साथ शामिल थे। जिससे अबैध शराब कारोबारीयों में हडकंप मच गया।