38 नये पोजेटिव मिले , संक्रमितों की संख्या बढ़कर 770 हुई

नालंदा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का सैंपल से जांच गति आई है। बुधवार को लगभग 1339 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 38 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसको लेकर जिले में पोजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 770 हो गई। जिनका बेहतर इलाज मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है । बुधवार को अरियरी प्रखंड में 204 सैंपल की जांच की गई । जिसमें एक पॉजिटिव ,बरबीघा प्रखण्ड में 365 सैंपल की जांच की गई जिसमें 19 पॉजिटिव , चेवाड़ा प्रखण्ड में 157 सेंपल
की जांच की गई जिसमें दो पॉजिटिव,
घाट कुसुम्भा प्रखण्ड में 89 सैंपल की जांच की गई जिसमें 08 पॉजिटिव शेखपुरा सदर प्रखण्ड में 275 सैंपल की जांच की जिसमें सात पॉजिटिव और शेखोपुर सराय प्रखण्ड में 168 सैंपल में एक पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि टूनेट 51 सैंपल एवम आरटीपीसीआर 30 सैंपल प्राप्त किया गया है एवं एंटीजन टेस्ट 1258 है
इस प्रकार आज कुल 1339 सैंपल की जांच में विभिन्न प्रखंडों में की गई जिसमें 38 पोजेटिव पाए गए हैं।