354 बोतल शराब लदे लग्जरी वाहन जब्त,दो तस्कर भी गिरफ्तार

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एसआई सन्नी कुमार एवं एएसआई अमित कुमार ने लग्जरी कार में रहे 354 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।वहीं फुलवरिया डैम के जंगली रास्तों से एक बाइक पर लदे 100 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों के सहयोग से किया जाता है।जांच के क्रम में उत्पाद बलों ने होंडा के अमेज संख्या जेएच01डीवाई4473 की डिक्की,बीच वाली सीट एवं आगे वाली सीट पर तौलिया से ढ़के कुछ कार्टून नजर आए।कार्टून को खोलकर जांच किये जाने पर लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।बरामद शराब में रॉयल स्टेज के 375 एमएल के 48 बोतल व 750 एमएल के 120 बोतल एवं रॉयल चैलेंज के 375 एमएल के 168 बोतल व 750 एमएल के 18 बोतल शराब है।शराब की कुल मात्रा 141.750 लीटर है।लग्जरी कार में रखे शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के अरबिंद चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार एवं झारखण्ड के बोकारो जिले के करमाटांड़ निवासी इसरायल अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र अकमल अंसारी के रूप में हुई है।वहीं हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के जंगली रास्ते का उपयोग कर शराब परिवहन में जुटे होंडा ड्रीम नेओ संख्या बीआर27एम8995 पर लदे कुल 100 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया।जबकि शराब धंधेबाज का कोई अतापता नहीं चल सका है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब,कार व बाइक के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों को मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न वाहनों से शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया।हिरासत में लिए गए सभी लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से किये जाने पर सभी के शराब पीये हुए होने की पुष्टि हुई।उन्होंने कहा कि सभी शराबियों को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां शराबियों ने जुर्माना राशि जमा कर अपने-अपने घर चले गए।इस मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम,एएसआई धीरज लाल पंचम,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे हैं।