सिर्फ वादों में रह गया विकास का कार्य,जमीन पर खरे नहीं उतरे एक भी जनप्रतिनिधि-राठौड़

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : बरमसिया पुल होते हुए गोंगाकुरा,धोबियाकुरा,सुंदरीताड़ जैसे छोटे बड़े प्रमुख गांव को जोड़ने वाली सड़क बद से बदतर स्थिति में है ।छठ पूजा को लेकर आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में विकास का नारा देने वाले जनप्रतिनिधि सिर्फ गरीब जनता पर हमदर्दी जताने के नए नए फार्मूले तैयार कर रहे हैं।जबकि इस सड़क को छोड़ दिया जाए तो झाझा विधानसभा के लगभग सभी सड़कों का यही हाल बना हुआ है। श्री राठौड़ ने अपने संघ के माध्यम से लगातार इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री जी को आवेदन देकर सूचनार्थ किया है।अभिलंब ऐसे सड़कों का निर्माण किया जाए ताकि राहगीरों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो।लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि बेसुध सोई हुई,जनता का किसी को ख्याल नहीं हाँ चुनाव आते ही उन्हें जनता की याद आने लगती है।आज छठ पुजा जैसे पावन पर्व पर भी नवयुवक संघ के लोगो को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जबकी यह मार्ग लगभग 10000 आबादी को जोड़ती फिर भी वर्तमान सांसद,विधायक,और जनप्रतिनिधि का इस और ध्यान ना देना दुर्भाग्यपूर्ण है मैं संघ के माध्यम से झाझा की जनता को आश्वासत करना चहता जब तक आपका बेटा जनसेवक राठौड़ है अन्तिम सांस तक जनता की आवाज उठाता रहूंगा।और इसी तरह जनता से जुड़े मुद्दों को उठाता रहूँगा।