शेखपुरा : सदर प्रखंड के कैथवा गांव के समाजसेवी और स्वराज ट्रैक्टर के प्रोपाइटर ब्रजनन्दन सिंह और उनके पुत्रों रविशंकर व शशिशंकर के द्वारा कैथवा और गांव के तीन महादलित टोलों में छठ के सुअवसर पर 3 सौ से अधिक छठव्रतियों के बीच साड़ी और नारियल का वितरण किया गया। इनके द्वारा विगत दस वर्षों से के बीच साड़ी और छठ के पूजा सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। साड़ी और पूजा सामग्री वितरण के अवसर पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश सिंह , पूर्व मुखिया श्यामनन्दन सिंह , हिमांशु कुमार , रेकी सिंह, अंजनी सिंह आमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।