देवघर (ब्यूरो नवीन कृष्णा) : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी व परिवार के साथ 29 सितंबर को देवघर आएंगे। इसकी तैयारी में बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन अभी से लग गया है। बाबा मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है। इस बाबत बाबा मंदिर का रंग रोधन करा कर फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर दो घंटे के लिए बाबा मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान महामहिम पूरे परिवार के साथ दो घंटा बाबा का पूजा – अर्चना करेंगे। इस दौरान कोई भी भक्त बाबा पर जला-र्पण नहीं कर पाएंगे। महामहिम के जाने के बाद आम भक्तों के लिए बाबा का पट खोल दिया जाएगा।