बिहारशरीफ : बिहार थाना पुलिस ने तीन दिनों पूर्व फिरौती के लिए अपहृत बालक को बिहारशरीफ के बारादरी मोहल्ले से सकुशल बरामद करते हुए मौके से दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है । 16 नवंबर को गिरफ्तार अपहरणकर्ता राहुल कुमार और अरविंद कुमार अपने 4 अन्य सहयोगी की मदद से बिहारशरीफ के गढ़पर से शिव प्रसाद के पुत्र रजनीश का अपरहण कर लिया था । अपरहण के बाद इसे छोड़ने के बदले 25 लाख की फिरौती की मांग कर रहा था । जिसके बाद अपहृत के पिता ने इसकी सूचना बिहार थाने को दिया । जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के सहारे रजनीश को बिहारशरीफ के बारादरी मोहल्ले के एक लॉज से बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ता को बरामद किया है । डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि 25 लाख की फिरौती के लिए अपहरण की गई थी । अपहृत को किसी बहाने से बुलाकर अपहरण किया गया था । अपहृत बालक रजनीश
अपहृत बालक नवादा जिले के वारसलीगंज थाना इलाके के पैंगरी गाँव का रहनेवाला है ।जबकि दोनो अपहरणकर्ता नालन्दा जिले का रहनेवाला है । पुलिस ने मौके पर से एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद किया है । जिसका प्रयोग अपहरण में किया गया था ।