गिद्धौर (अजित कुमार यादव) प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ़ गांव के माया राम थान मंदिर में महुली गढ़ कमिटी द्वारा आयोजित 24 घंटे का श्री श्री 1008 अखंड सीता राम धुनी सह महायज्ञ रविवार को पुरे नेम निष्ठा के साथ समापन हुआ। बतातें चलें की महुली गढ़ के ग्रामीणों द्वारा समस्त पंचायत एवं प्रखंड वासियों के उत्थान के लिए 24 घंटे का सीता राम धुनी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिससे पुरे पंचायत में सीता राम महायज्ञ के प्रारंभ होते ही पूरा माहौल भक्ति मय हो गया है। महुली गढ़ गांव सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजा के अवसर पर माता सीता व भगवान राम की पूजा अर्चना करने आये तथा पूजा अर्चना कर अपने-अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी। श्री श्री 1008 अखंड सीता राम धुनी महायज्ञ संपन्न कराने हेतु झारखंड राज्य के बाबाधाम देवघर से आये प्रकांड विद्वान् पंडित भोला पांडे एवं मुन्ना पांडे द्वारा पुरे प्रखंड भर के कल्याण हेतु अखंड हवन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कमीटी के गणेश तांती, दिवाकर तांती, पप्पू मालवीय,सूचित मंडल,रोहित तांती, विजय रजक,भुट्टू राम,धर्मेन्द्र पासवान दानी यादव, अरुण मंड़ल,के अलावे दर्जनों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।