23 न्यायिक अधिकारी व कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, 21 अप्रैल तक कोर्ट हुआ बंद

मुजफ्फरपुर
जनादेश न्यूज़ मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर: 23 न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद सिविल कोर्ट 18 से लेकर 21 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में शनिवार को प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय ने सूचना जारी की है। उन्होंने सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के तेजी से संक्रमित होने पर सिविल कोर्ट को चार दिनों के लिए बंद करने के संबंध में सूचना जारी की है।
इस बाबत हाईकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश व महानिबंधक को सूचना दे दी गयी है। 19 व बीस अप्रैल को परिसर का सैनेटाइजेसन होगा। बंदी के दौरान पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपितों की पेशी हो सकेगी। इसके अलावा तमाम न्यायिक कार्यवाही ठप रहेगी। इस संबंध में डीएम, एसएसपी, जेल अधीक्षक, बार व एडवोकेट्स एसोसिएशन के महासचिव को सूचना दे दी गयी है।
शनिवार को परिसर में जांच के दौरान दो अधिकारी व चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले शुक्रवार को दो अधिकारी व छह कर्मी पॉजिटिव मिलें। कुल चार न्यायिक अधिकारी व 19 कर्मी अबतक पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।