2020 नालंदा को दिलाएगा वैश्विक पहचान,कई योजनाओं का होगा उद्घाटन – शिलान्यास

नालंदा राजगीर
जनादेश न्यूज़ नालंदा
राजगीर : 2020 नालंदा और राजगीर के लिए उपलब्धियों वाला साल होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विरासतों की इस धरती पर नया इतिहास गढा जायेगा. इस साल कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होने वाला है. इस साल यहां के कई बड़ी योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होगा, तो कई योजनाओं का शुभारंभ भी. पूर्ण योजनाओं को नववर्ष में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. नवनिर्मित योजनाओं को मूर्त रूप लेने और लोकार्पण के बाद राजगीर और नालंदा की वैश्विक पहचान बढ़ेगी. इसके साथ यहां के इतिहास में कई नई कड़ी जुड़ेगी. इससे इसकी प्रतिष्ठा केवल देश नहीं, बल्कि दुनिया में बढ़ेगी. देश के पहले सिंगल सीटर रोपवे की जगह फोर सीटर रोपवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसे विश्व शांति स्तूप के स्वर्ण जयंती समारोह के पहले अक्टूबर महीने में ही चालू होना था. लेकिन निर्माण कंपनी की सुस्ती के कारण समय पर चालू नहीं हो सका. इतना ही नहीं, राजगीर महोत्सव और गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर भी इसका परिचालन संभव नहीं हो सका. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी भी अधिकारियों को झेलनी पड़ी. इसका निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में पूर्ण होने की प्रवल संभावना है. इसी साल नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास मार्च महीने में की गई थी. उन्होंने एक साल में भवन निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य भी दिया था. लेकिन निर्माण एजेंसी की सुस्ती के कारण वर्ष 2019 में इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. 2020 में हर हाल में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा. इसका निर्माण पूरा होने पर नालंदा में तीन विश्वविद्यालयों का संचालन एक साथ होने लगेगा. नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन इसी साल होना तय है. इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनैना सिंह द्वारा प्रयास जारी है. 2020 में चीनी यात्री ह्वेनसांग की अस्थि कलश पटना से नालंदा आ सकता है. इसे रखने के लिए नालंदा के ह्वेनसांग मेमोरियल हॉल परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर वैद्यनाथ लाभ की हर संभव कोशिश जारी है. अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र राजगीर में जू सफारी का निर्माण द्रुत गति से कराया जा रहा है. इसका निर्माण भी इस वर्ष पूरा होगा. राजगीर के पास बनाए जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य भी 2020 निर्धारित है. निर्माण कंपनी का दावा है कि वह समय से निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करेगा. इसी प्रकार राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण कार्य भी इसी साल पूरा होगा. इसके ‘मॉडल’ का प्रदर्शन गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर किया जा चुका है. राजगीर में नवनिर्मित राजकीय स्नातक महाविद्यालय का उद्घाटन भी इसी वित्तीय साल में होना तय है. राजगीर रेलवे गुमटी के पास से नालंदा विश्वविद्यालय तक जाने वाला बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इसका भी उद्घाटन इसी वर्ष होना है. इस्लामपुर – नटेसर नवनिर्मित रेल मार्ग का निर्माण कार्य महीनों पूर्व पूर्ण हो चुका है. चालू वर्ष में कभी भी इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन संभव है. इसी तरह बिहारशरीफ – राजगीर और राजगीर- बोधगया- डोभी फोरलेन का निर्माण कार्य 2020 में पूरा हो जाएगा. इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से वाहनों के आवाजाही आसान हो जाएगी. निश्चित रूप से इसका अनुकूल असर पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा. बिहार पुलिस एकेडमी के पहले बैच के डीएसपी और पुलिस अवर निरीक्षकों की ट्रेनिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इन प्रशिक्षित डीएसपी और पुलिस अवर निरीक्षक साल के प्रथम माह में पास आउट करेंगे. तब हद तक डीएसपी और पुलिस अवर निरीक्षकों के रिक्त पदों को भरना आसान हो जाएगा. इसी प्रकार राजगीर के पास शाहपुर में आईटीआई भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसका उद्घाटन भी इसी वर्ष होना निश्चित है. वर्ष 2020 में राजगीर के पास फिल्म सिटी का निर्माण कार्यारंभ हो सकता है. इसके चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इसी वर्ष नूरसराय – सिलाव पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए डीएम योगेंद्र सिंह तत्पर हैं. गंगाजल उद्वह जल संग्रह परियोजना का निर्माण कार्य भी इसी साल राजगीर के घोड़ाकटोरा में आरंभ होने वाला है.