20 नवंबर 2019 की गिद्धौर बाल सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
(अजित कुमार यादव): प्रखंड के सुविधा विवाह भवन गिद्धौर में स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्डफंड इंडिया के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बाल सुरक्षा के संदर्भ में होने वाले घटनाओं में बदलावों को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गिद्धौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी भारती राज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, बच्चों को पढ़ने लिखने और खेलने की आजादी है उस से बाल मजदूरी एवं बाल विवाह से जोड़कर उनकी आजादी नहीं छीने बच्चे हमारा भविष्य है उनके अधिकारों का हनन को रोकना हम सबों का कर्तव्य है अक्सर देखा जाता है कई रिश्तेदार बच्चों को बैड टच करते हैं जो बिल्कुल गलत है और लड़कियों को इसका विरोध करना चाहिए वही सिकंदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह से बच्चे का भविष्य संकट में फंस जाता है इसलिए इसका विरोध करें और चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करके इसकी सूचना दें उन्होंने बच्चों को परिवार की विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखने का सुझाव दिया जबकि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में किशोरी बालिकाओं के लिए एवं आयरन की गोली मुफ्त में दी जाती है एवं आवश्यक है आंगनवाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की कार्यक्रम में संस्था के बाल सुरक्षा समन्वयक गोपी कुमार ने एक और जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी का ध्यान प्रखंड पंचायत एवं ग्राम स्तरीय बाल सुरक्षा समिति के कार्यों और दायित्व की तरफ आकृष्ट किया तो वहीं दूसरी तरफ कपिल देव यादव ने संस्था के प्रयासों से बच्चों द्वारा सुरक्षा को लेकर किए गए रैली प्रदर्शन एवं बाल क्लब गतिविधियों की जानकारी दी कार्यक्रम में संस्था के डब्ल्यू पंडित अंजली कुमारी राजेश पंडित के अलावे सेवा एवं बनझूलिया गांव के दर्जनों बच्चे उपस्थित थे