जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (धीरज कुमार सिंह) बिहार सरकार के पुर्व मंत्री सह जमुई के विधायक विजय प्रकाश ने शनिवार को बरहट में नवोदय विद्यालय के समीप 18 लाख की लागत से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया।इस मौके पर उपस्थित पुर्व मंत्री सह विधायक ने पशुपालकोंं को संबोधित करते हुए कहा की बहुत दिनो से यहां के ग्रामीणों की माँग थी की यहाँ पशु चिकित्सालय खोला जाए क्यों की यहां किसी पशु को कोई परेशानी होने पे उन्हें जमुई इलाज के लिए जाना पड़ता था उसी माँग को पूरा करते हुए आज इसका शिलान्यास कर रहा हूँ। अब प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा,अब अपने पशुओं की इलाज पशुपालक बरहट पशु चिकित्सालय में जल्द ही कराने में सक्षम होंगें।मौके पर बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार,राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा हेंब्रम,बिट्टू यादव,विजय यादव एवं आस पास के ग्रामीण उपस्थित थे।