17 साल बाद रिहा हुए बिहार के हाई प्रोफाइल मामलों में आरोपित अशोक महतो 

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार के रिपोर्ट 
वारिसलीगंज (नवादा):-बिहार के हाई प्रोफाइल मामलों में एक शेखपुरा विधानसभा के पूर्व सदस्य पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला एवं नवादा जेल ब्रेक कांड सहित कई बड़े मामलों में आरोपित अशोक महतो उर्फ साधु जी को रिहा कर दिया गया।नवादा जेलब्रेक कांड के सजायाफ्ता, कांग्रेस के पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या समेत अन्य कई बड़े कांडों के आरोपित रहे अशोक महतो को शेखपुरा के विधायक रहे रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला करने के मामले में भी रिहा कर दिया गया।भागलपुर जेल में कैद अशोक महतो को शुक्रवार को रिहा किया गया।अशोक महतो को ले जाने उनके सैंकड़ों समर्थक पहुंचे थे।200 से अधिक गाड़ियों का काफिला भागलपुर पहुंचा था।भागलपुर से अपने घर बढ़ौना लौटने वाले रास्ते में उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।वारिसलीगंज पँहुँचे अशोक महतो के काफिले में सैकड़ो वाहनों के साथ उनके समर्थकों में काफी उत्साह था।हालांकि बीते माह अशोक महतो के बड़े भाई की मौत के बाद उनके श्राद्ध में कोर्ट ने उन्हें पेरोल पर रिहा नही किया था।लेकिन अब न्यायालय ने उन्हें 17 बर्षो के बाद जेल से रिहा कर दिया है। वारिसलीगंज के शेरपुर मोड, बलवापर और पटेल चौक पहुंचकर पटेल जी की मूर्ति पर अशोक महतो ने माल्यार्पण कर हजारों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और अपने गांव बढ़ौना काफिला के साथ चल दिए। पटेल चौक पर अभिनंदन को लेकर पूर्व जिला परिषद राजीव कुमार, पूर्व विधायक प्रदीप महतो,बाघीबरडीहा के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू के युवा नेता सोनू राज महतो, वारिसलीगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता,जदयू के संजय यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन,मनोज महतो,प्रदीप कुमार,रामबालक यादव नेताजी, सहित हजारों समर्थकों ने अशोक महतो उर्फ साधु जी को फूल मालाओं से लादकर अभिनंदन स्वागत किया।