शेखपुरा : उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के रातोइया छठ घाट के पूर्वी छोर पर बघार में शराब चुलाई के एक अड्डे पर सघन छापामारी की। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने किया। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अड्डे से 15 लीटर निर्मित और 8 प्लास्टिक गैलनो में भरे लगभग 80 लीटर जावा महुआ , एक शराब चुलाई यंत्र , दो तसला , एक पांच लीटर रसोई गैस का सिलेंडर व चूल्हा बरामद किया गया। साथ शराब चुलाई के अड्डे के संचालक धन्नू मांझी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कारोबारी सदर प्रखंड के वाजिदपुर गांव निवासी मुन्ना मांझी का पुत्र बताया गया है। अड्डे से बरामद शराब व उपकरणों को जब्त कर लिया गया। जबकि अर्धनिर्मित शराब को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया।