बरबीघा / घाटकुसुम्भा : अवैध शराब के धंधे के खिलाफ बरबीघा थाना पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा चलाये गए छापामारी अभियान में 14 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन लोंगो को गिरफ्तार किया गया। बरबीघा थाना पुलिस ने मलीलचक गांव में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में छापामारी कर दो कारोबारियों को छह लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर उत्पाद विभाग के राज्य मुख्यालय पटना के मिले आदेश पर उत्पाद विभाग शेखपुरा की एक टीम ने डीह कुसुम्भा गांव स्थित चुलाई शराब के दो ठिकानों पर सघन छापामारी की। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में उत्पाद विभाग की एक टीम उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार नेतृत्व में डीह कुसुम्भा गांव के राजेश चौधरी और नारायण चौधरी के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान राजेश चौधरी को दो लीटर चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि नारायण चौधरी घर से निकल भागने में सफल हो गया। उसके घर से 6 लीटर की मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त कर दोनो के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज कर राजेश चौधरी को जेल भेज दिया गया। जबकि नारायण चौधरी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।