होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का टेलिमेडिसिन के माध्यम से देखभाल

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का टेलिमेडिसिन के माध्यम से देखभाल किया जा रहा है। होम आइसोलेशन के प्रथम दिन उसके स्वास्थ्य की जानकारी जैसे अगर व्यक्ति पूर्व में किसी बीमारी जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी, हृदय से संबंधित बिमारियों से पीड़ित तो नहीं है। साथ ही अभी वह वर्तमान में कोविड-19 के पॉजिटिव होने से संबंधित लक्षण जैसे सर्दी जुकाम बुखार खांसी गले में दर्द सुगंध का ना मिलना आदि तो नहीं है। इन सारी जानकारियों से अवगत होने के पश्चात मरीज के होम आइसोलेशन में रहने के निर्णय एवं उसके घर व कमरों की जानकारी लेते हैं, ताकि इसके माध्यम से जान सके कि उसके घर में रहने से घर के अन्य सदस्यों को कोविड-19 संक्रमण की संभावना तो नहीं है। इन नंबरों पर वीडियो कॉलिंग के सहायता से कॉल करके बात कर सकता है. पुनः जब उसी मरीज को पांचवे, दसवे और 14 में दिन कॉल किया जाता है तो उसके स्वास्थ्य की जानकारी तो ली ही जाती है। दवाइयां वह खा रहा है कि नहीं, दवाईयों के खाने से लाभ मिला है या नहीं। इसकी जानकारी ली जाती है साथ ही चुकी मरीज अगर अपने सारे कार्यकलापों काम धंधो को छोड़कर घर में एकांतवास में होता है और उसकी मानसिक स्थिति भी इससे कहीं ना कहीं प्रभावित होती है। तब उससे भी संबंधित उसकी काउंसलिंग की जाति ताकि मानसिक मजबूती भी मिल सके और किसी भी रोग से लड़ने में शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक मजबूती का विशेष योगदान होता है। जिसको पिरामल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस टेलीमेडिसिन सेंटर में कार्यरत प्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा बखूबी निभाया जाता है।