स्थानांतरण पर निवर्तमान जिला जज को दी गई भावभीनी विदाई, बिहार जुडिशियल एकेडमी के निदेशक बनाए गए आलोक कुमार पांडे

जहानाबाद
जनादेश न्यूज़ जहानाबाद
जहानाबाद : स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में निवर्तमान जिला जज आलोक कुमार पांडे को भावभीनी विदाई दी गई। बताते चलें कि जिला जज का तबादला बिहार जुडिशियल अकैडमी पटना में निदेशक के पद पर कर दिया गया था। वही सासाराम व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कमरुल होदा को जहानाबाद का नया जिला जज नियुक्त किया गया है। निवर्तमान जिला जज ने अपना पदभार एडीजे प्रथम शिल्पी सोनी राज को सौंपकर विदाई ले ली। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा में तबादला तो होता ही रहता है। वक्ताओं ने कहा कि श्री पांडे के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान कई उल्लेखनीय कार्य किया गया है, जो हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजीत कुमार सिंह, एडीजे प्रथम शिल्पी सोनी राज, एडीजे दो सर्वेंद्र प्रताप सिंह, एडीजे तीन सतीश कुमार देव, एडीजे चार विजेंद्र कुमार धनकर, एडीजे पांच धीरेंद्र मिश्र, एडीजे छह मनोज कुमार राय, एडीजे सात राकेश कुमार, एडीजे आठ शुभ नंदन झा, एडीजे नौ अजय कुमार, एडीजे दस कृष्ण कुमार चौधरी, सब जज प्रथम राकेश कुमार रजक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार मिश्र सहित कई न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे।