सोखता निर्माण की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार के दिन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में जल जीवन और हरियाली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में डीआरडीए निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी , वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार , पीएचईडी , मनरेगा एवम मत्स्य विभाग के पदाधिकारी गण मौजूद थे। बैठक में डीडीसी ने जिले में गाड़े गए चापाकलों के समीप सोखता निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दस दिनों के अंदर हर प्रखण्ड क्षेत्र में कमसे कम सौ -सौ की संख्या में सोखता निर्माण कार्य पूरा करवाने का निर्देश सभी बीडीओ और मनरेगा के पीओ को दिया। सभी सार्वजनिक स्थलों पर गाड़े गए चापाकलों के निकट सोखता निर्माण करवाने को कहा गया।इस बाबत डीआरडीए निदेशक ने बताया कि अभी तक जिले में महज एक सौ सोखता का ही निर्माण किया गया है। जबकि जिले में चापाकलों की संख्या हजारों में है। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा गत 26 अक्टूबर को जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में किये गए निर्माण योजनाओं के शिलान्यास के बाद योजनाओं के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में एप्प के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य मे प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने कहा कि ससमय कार्यों को पूरा न करने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।