सेना जब सरहद पर जागती है तो देश की जनता चैन की नींद सोती हैं-सांसद कौशलेंद्र

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : आज सेना दिवस के अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के कार्यालय पहुंचे और लगभग 3 दर्जन से अधिक सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ओर से गुलाब का फूल और सौल देकर सम्मानित किया सभी सेना के अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा की पूरी दुनिया में भारतीय सेना सबसे शक्तिशाली मानी जाती है भारतीय सेना का डंका पूरे विश्व में बजता है भारतीय सेना की अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प, उनके वीरता की गाथा, विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर मुकाबला करने की क्षमता, देशभक्ति की भावना, देशभक्ति की भावना मातृभूमि की रक्षा करते हुए हंसते हुए शहीद होने का मादा भारतीय सेना में कूट-कूट कर भरी है.सांसद श्री कुमार ने कहा कि अपने परिवार वालों बच्चों परिवार जनों को छोड़कर भारतीय सेना के जवान सरहद पर मजबूती से डटे हैं इनकी वीरता के कारण है हिंदुस्तान पाकिस्तान का युद्ध, कारगिल का युद्ध मैं भारत विजय रहा और हमेशा आतंकवादियों देशद्रोहियों विपरीत परिस्थिति, बाढ़, सुखाड़, दंगा, आपातकालीन सुरक्षा मैं भारतीय सेना का कोई सानी नहीं है.38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार झा ने बताया कि
सेना दिवस (Army Day 2021) के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है.भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) के सम्मान में मनाया जाता है. साल 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) की जगह तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने ली थी. करियप्पा ने 1947 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की कमान संभाली थी. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार झा ने सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किए गए इस आर्मी डे पर सम्मान कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, डॉ राजीव रंजन, सूबेदार मोहेंद्र सिंह, सूबेदार ओ बी थापा, रेशम लाल थापा, हवलदार संजीव कुमार, राजेश कुमार, विशाल थापा, विजय शंकर प्रसाद, टुनटुन कुमार, कुमार मंगलम ,अमित कुमार रिकी अधिवक्ता, बलवीर कुमार के अलावा सैकड़ों एनसीसी कैडेट भी हुए उपस्थित थे।