सेडोनिक्स स्कूल के छात्रों ने नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में मारी बाजी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा :- (शक्ति प्रसाद शर्मा) 13 वीं नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में झाझा साराडोनिक्स स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन अत्यंत उत्कृष्ट रहा, 20 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित ओपन कराटे चैम्पियनशिप में विद्यालय के ही कोच जिला कराटे संध सचिव मुकेश कुमार साव के नेतृत्व में कुनाल कुमार ने अंडर 13 वर्ग मे 45 किलोभार के तहत गोल्ड मेडल, आर्यन कुमार ने अंडर 12 में रजत पदक, गुंजन कुमार अंडर 13 में रजत पदक तथा प्रितम कुमार अंडर 13 आयुवर्ग में 45 किलोभार मे सिलवर मैडल प्राप्त कर अपने विद्यालय सहित सम्पूर्ण झाझा एवं जिले का नाम रौशन किया,बताते चले कि पहले भी विद्यालय के बच्चों द्वारा राज्य एवंं राष्ट्रीय स्तर पर कई उल्लेखनीय पदक जीते जा चुके हैं, विद्यालय के निर्देशक एम अख्तर एवं प्रचार्य विष्णु शर्मा ने बताया कि सी वी एस ई के निर्देशानुसार पढाई के साथ साथ खेल कूद पर भी समान रुपेण महत्व विद्यालय द्वारा दिया जाता है ताकि हमारे देश के बच्चों का सर्वांगीण भविष्य तय हो सके ।