सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा के छात्र-छात्राओं ने फिर से लहराया परचम

दरभंगा
जनादेश न्यूज़ दरभंगा (चंदन कुमार झा)
मिर्जापुर स्थित मिथिलांचल की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान एवं अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया हैl संस्थान के चेयरमैन श्री सुमन कुमार ठाकुर ने जानकारी दी की ओमेगा के बच्चों के बेहतर रिजल्ट ने पुरे संस्थान को गौरवान्वित किया हैl श्री ठाकुर ने कहा कि वैसे तो लगभग संस्थान के सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और विशेष रूप से उम्मे कुलसुम- 96%, पंकज कुमार- 94.5%, सहज कुमार- 94%, सिद्धार्थ कुमार- 93%, शिखा रानी- 93%, देव कुमार- 93%, रोशनी वर्मा- 92% सहित 27 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किया है, जो मिथिलांचल के लिए गौरव की बात हैl संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुमित कुमार चौबे ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान के अनुभवी शिक्षकगणों के सटीक मार्गदर्शन और बच्चों के कठिन परिश्रम के साथ-साथ संस्थान पर अभिभावकों के विश्वास का ही नतीजा है की ओमेगा के 27 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है एवं बाकी बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया हैl संस्थान के बच्चों ने विषय-वार बेहतर अंक हासिल किया है, जीव विज्ञान- 99 गणित- 98 रसायन शास्त्र- 97 एवं भौतिक शास्त्र- 96 अंक हासिल कर साबित किया है, की यदि उचित मार्गदर्शन मिले तो कठिन परिश्रम के बल पर समुचित संसाधन के अभाव में भी एक बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर विद्यार्थी अपने भविष्य को सार्थक और उज्जवल बना सकते हैंl अंत में श्री ठाकुर ने संस्थान के सभी शिक्षक गणों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवं पूरे ओमेगा परिवार को बधाई दी, साथ ही साथ मिथिलांचल के तमाम अभिभावकों को संस्थान पर अटूट भरोसा बरकरार रखने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि संस्थान भविष्य में और बेहतर रिजल्ट हासिल करने के लिए कृत संकल्पित हैl साथ हीं श्री ठाकुर ने जानकारी दी की वर्तमान समय के विषम परिस्थिति को देखते हुए संस्थान ने अपने सभी छात्र-छात्राओं के लिए टू वे कम्युनिकेशन के साथ ऑनलाइन क्लास एवं डाउट सॉल्विंग सेशन जारी रखते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधि को बाधित नहीं होने दिया हैl