सिरारी गांव में लगा सेंपल जांच शिविर , 5 पोजेटिव मिले

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बृहस्पतिवार को सिरारी गाव में लगायी गयी कोरोना संदिग्ध जाँच शिविर में 275 लोगो के नमूनों की जाँच की गयी। जिसमे से 05 का परिणाम पोजिटिव आया है। सदर पीएचसी प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। जाँच को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब गावो की ओर चला है। इस सिलसिले के पहली कड़ी में बीते दिन पचना में इसी प्रकार का शिविर लगाया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया है कि जाँच शिविर की सफतला को लेकर प्रखंड प्रभारी वरीय कोषागार पदाधिकारी शाशिकान्त आर्य, बीडीओ मनोहर मंजुल, पूर्व मुखिया बिजय सिंह आदि सवेरे से ही सक्रिय थे। लेकिन मौसम के प्रचंड गर्मी और उमस का असर जाँच पर पड़ रहा था। पीपीइ किट में जाँच के लिए सैम्पल लेने वाले का हाल बेहाल हो रहा था। उन्हें छोटे छोटे अन्तराल में पीपीइ किट खोलकर राहत लेना पड़ रहा था। पीपीइ किट में जाँच कोरोना संक्रमण का एक अनिवार्य बचाव सामग्री है। जाँच के लिए इन सभी को कूलर या एसी की व्यवस्था नहीं की गयी थी।