सर्वाधिक 71 नये संक्रमित मिले संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 862 हुई

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आ रही है। उन्होंने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अपना सैंपल अपने पंचायत या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में देकर निशुल्क जांच करा सकते हैं ।
आज विभिन्न प्रखंडों में 1326 सैंपल की जांच की गई जिसमें रैपिड अंटिजीन के माध्यम से 1245 ।
इसमें कुल पॉजिटिव परिणाम 71 आया है । जिला में संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 862 हो गई।अरियरी प्रखंड में 267 में 12 पॉजिटिव ,बरबीघा 228 में24 पॉजिटिव, चेवाड़ा 134 में पांच पॉजिटिव, घाट कुसुंबा 81 में पांच पॉजिटिव, , शेखोसराय 182 में 08 पॉजिटिव पाए गए हैं । ट्रूनेट सैंपल 51 और आरटीपीसीआर 30 सैंपल लिया गया है। प्रतिदिन सैंपल संग्रह एवं जांच में तेजी आई है । इसके साथ-साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं । लेकिन कुछ नागरिकों के लापरवाही और गैर जिम्मेवार हरकत के कारण कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील किए हैं कि बिना काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकले, जब बहुत जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही निकले ।सोशल डिफेंस का अनुपालन करें ।कहीं भी भीड़ नहीं लगाएं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बड़ा हथियार गुणवत्ता युक्त मास्क है ।गुणवत्ता बाला मास्क ठीक ढंग से लगाने पर 90% से अधिक वायरस को रोका जा सकता है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के कई स्थलों पर फ्लेक्सी के माध्यम से भी इससे बचने के लिए सावधान किया गया है ।जिला का कंट्रोल नंबर चिकित्सक का नंबर भी जारी किया गया। जिले के सभी संक्रमित मरीजों का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।