समय रहते यदि समस्याएं दूर नहीं की गयीं तो सड़क पर उतरेगा नवयुवक संघ

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (शक्ति प्रसाद शर्मा) : आज सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत लगातार आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है। लगातार देश का जीडीपी कम होने से लोग परेशान हीं नहीं बल्कि उग्र भी हैं। आज की बात करें तो देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ऐसी नौबत आन पड़ी है कि देश सहित बिहार में लोग भूखे मरने की कगार पर आ चुके हैं। सरकार के रवैये ने हर गांव हर गली में बेरोजगार युवाओं की लंबी फौज जरूर खड़ी कर दी है। आक्रोशित युवा कभी भी एक बड़े आन्दोलन का रूख अख्तियार कर सकते हैं। इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार से निवेदन पूर्वक कहना चाहूंगा कि इस गंभीर और पीड़ा दायक देश के कर्णधार युवाओ की परेशानी को भली-भांति समझने का प्रयास करें अन्यथा वो दिन दूर नही जब भूखमरी की हालत में लोग आत्महत्या करने पर विवश होगें । उक्त बातें नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने कही। उन्होंने तमाम तमाम राजनीतिक, समाजिक संगठनों एवं पार्टियों से भी आह्वान करते हुए कहा कि मंहगाई की इस राक्षस को समाप्त करने के लिए एकजुटता का परिचय दें। साथ ही झाझा के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगामी महीनों में झाझा को अनुमंडल बनाने को लेकर बड़े पैमाने पर होने वाले धरना प्रदर्शन मे सम्मिलित होकर इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करें। साथ ही वर्तमान में मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर भी अपना विरोध दर्ज कराएं। श्री गुप्ता ने कहा कि लगातार बारिश होने के कारण लोग त्रासदी की हालत में जीने को मजबूर हैं,घर से निकलना दुर्लभ हो गया है। नितीश कुमार की सरकार के रहते पटना जैसे शहरों की हालत देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी कथनी और करनी में काफी अन्तर है। जल मग्न राजधानी अपने सौंदर्य पर लगे ग्रहण को लेकर रो रही है,ऐसी तमाम छोटी बड़ी घटना को देखते हुए नव यूवक संघ अब प्रदर्शन नहीं बल्कि सीधे तौर पर सड़क पर उतरने का काम करेगा तथा ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदारी सरकार की होगी।