सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा। हर वर्ष 18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा का मुहिम सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को शहर के दो प्रमुख निजी शिक्षण संस्थानों संस्कार पब्लिक स्कूल और उषा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला परिवहन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चे एवम बच्चियों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमो को पालन करने की शपथ दिलाई गई। जिला परिवहन पदाधिकारी शशिशेखर म ने स्कूली बच्चों को दोनों जगह संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 78 प्रतिशत घटना वाहन को ड्रायव कर रहे चालक की गल ती से
घट ती है। उन्होंने कहा कि अपने गार्डियन को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से इस अभियान के तहत बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन भी न चलाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने अभिभावकों से मोबाइल इस्तेमाल करते हुए वाहन न चलाने की अपील करें। इस अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम आंनद और छात्रा रिशु रानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर पांच सेकेंड में दो लोग दुर्घटना के शिकार होते है। सड़क दुर्घटना के तीन कारणों की भी चर्चा की गई। जिसमे ओ ओवरलोडिंग , ओवर टेकिंग और ओवर स्पीडिंग शामिल है। दोनों जगह स्कूल के प्राचार्य क्रमशः विनोद कुमार और राहुल कुमार मौजूद थे।