संत समागम का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
अलीगंज(रवि शंकर सिंह) : प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के हिलसा गांव में शनिवार की रात संत समागम का आयोजन किया गया।जिसमें सतगुरू कबीर की महता को वर्णन करते हुए संत आनंदी दास ने कहा कि गुरू से बड़ा कोई नही है।गुरू ही मनुष्य जीवन को अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाकर इस दुनिया में एक दुसरे को भला (सहयोग )करने के लिए सीख देते हैं।उन्होंने ने कहा कि रामायण व गीता में भी गुरू की महत्व को भगवान से भी बड़ा बताया गया है।उन्होंने ने कहा कि माता-पिता की सेवा परम सेवा है।उनके ही चरणों में चारों धाम है।संत विसुनदेव दास ने कहा कि सतगुरू कबीर जी ने जो बता दिया है।वह हर जगहों पर साबित हो रहा है।आज के परिवेश में युवाओं में परिवर्तन आ गया है।माता-पिता की सेवा करना नही चाहते हैं।तृषणा, काम,लोभ ,मोह की चपेट में है।इससे लोगों को दुर होना होगा।संत समागम में निर्गुण भजन,कीर्तन से दर्शक रात भर भक्ति रस के सरोवर गोते लगाते रहे।मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभुदयाल सिंह, डोमन यादव,अमोली दास,राम स्वरूप दास,विसुन दास सहित बड़ी संख्या भगवद भजन प्रेमी, ग्रामीण व संतजन मौजूद थे।