श्रमिकों एवं बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की पहल

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : बाहर से आ रहे श्रमिकों एवं अन्य बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बिहारशरीफ में अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की गयी.इस मौके पर विभिन्न सेक्टरों के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया तदोपरांत भारी मात्रा में दैनिक जमा योजना एवं बीसी योजना लाकर अधिक से अधिक श्रमिकों एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया जिसमें श्रमिकों एवं बेरोजगारों को अपनी कार्यकुशलता को प्रदर्शित करने का मौका मिल सकेगा.
दैनिक जमा योजना से लाभार्थियों को व्यक्तिगत एवं गैर व्यक्तिगत तरीके से नजदीकी शाखा एवं मुख्यालय में आवेदन दिया जा सकता है.जिसमें आकर्षित ब्याज दर के साथ-साथ अभीकर्ताओं को उचित कमीशन दिया जाएगा इस योजना से बैंक को ग्रामीण स्तर पर पहुंचने में सुदृढ़ता प्रदान होगी जो आज भी बैंकिंग सेक्टर के लिए चुनौती बना हुआ है इस योजना से लोगों में जमा की प्रवृत्ति बढ़ेगा किसान मजदूर दैनिक भोगी कामगार छोटे छोटे दुकानदार वेतनभोगी लोगों में जमा की प्रवृत्ति विकसित होगी.इससे पैसे का दुरुपयोग रुकेगा साथ ही श्रमिकों बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा.
बैठक में प्रबंध निदेशक सतेंद्र कुमार, बैंकिंग विशेषज्ञ इंजीनियर पंकज सिन्हा,नोडल पदाधिकारी सागर कुमार, रंजीत सिंह ,मोहम्मद परवेज अहमद,तकनीकी सलाहकार गणेश रंजन ,सहायक अजीत कुमार ,आरती कुमारी ,सुजाता कुमारी, रत्नेश कुमार, शाखा प्रभारी भोला शंकर शास्त्री, गुड्डू कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद ,प्रभात कुमार, रवि टंडन, गोविंद लाल ,राकेश रंजन ,ऋषि कुमार ,निशांत कुमार, उत्सव गौरव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.