श्याम फाल्गुन महोत्सव में झूमे नर-नारी श्यामभक्त मंडल द्वारा निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा,भजन संध्या में बसन्तोत्सव का छाया रंग

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज : नगर परिषद में मारवाड़ी समाज के द्वारा श्याम मंडल के सौजन्य से निकाली गई भव्य निशान यात्रा में राधा – कृष्ण की वेशभूषा में पारम्परिक परिधान पहने सैकड़ो नर -नारियों ने धमाल मचाया।निशान शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री गणेश ठाकुरबाड़ी मंदिर से हुई।यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए बाजार में भजन संध्या समारोह स्थल पर जाकर समाप्त हो गयी।समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के उपसचिव मनीष कमलिया ने बताया कि हमारे समाज के द्वारा पारम्परिक रूप से चले आ रहे श्याम महोत्सव एवं निशान यात्रा की परंपरा का बढाते हुए अपने आराध्य देवता को श्रद्धा और भक्ति के साथ याद किया।यात्रा में राधा कृष्ण एवं सहयोगियों की भूमिका के लिए दूसरे राज्यों से कलाकारों को बुलाया गया है।बसन्तोत्सव को धूमधाम से मनाने एवं आपसी प्रेम – भाईचारा को बढ़ाने के साथ साथ अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।यात्रा के बाद भजन संध्या में राधा -कृष्ण के प्रेम राग की गीतों के साथ लोक संस्कृति पर आधारित बसन्तोत्सव के गीत से कलाकारों ने समां बांध दिया। दरभंगा से आये लोक गायक विनोद शर्मा एवं आकाश तथा परिचय ददीच के कर्ण प्रिय संगीत ने ऐसा शमां बांधा की मथुरा की होली एवं कृष्ण और मीरा के प्रेम रस से लोग सराबोर हो गए।उपस्थित श्रोताओं ने देर रात तक गीत एवं संगीत का मजा लिया।समारोह में आये गुजरात भाजपा के लघु उधोग सेल के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कमलिया ने कहा कि यह बसन्तोत्सव हमारे समाज के द्वारा उत्तर भारत के कई प्रदेशों में धूमधाम से मनाया जाता है।श्याम निशान यात्रा मनुष्य में नई ऊर्जा और उमंग एवं स्फूर्ति भरता है जो जीवन के उत्सर्ग को प्राप्त करता है।बसन्त ऋतु का आगमन हमारे जीवन को आनन्दित करता है।कलाकारों के द्वारा बहुत ही सुंदर और सुरम्य तरीके से कला का प्रदर्शन किया है।यह कार्यक्रम एक दूसरे परिवार में मिठास लाता है। वही अरुण बंका ने आये अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के
अध्यक्ष पंकज कमलिया , सचिव पवन बंका, उप सचिव मनीष कमलिया ,उपाध्यक्ष कन्हैया तंबाकूवाला , कोषाध्यक्ष दिनेश सुलतानियां,रविन्द्र पंडित,रोहित सुलतानियाँ, सज्जन बंका ,अंकित जैन के सभी परिवार एवं सोनू शर्मा ,रवि अग्रवाल,पप्पू सुलतानिया,संजय जालान,पंकज शर्मा गिरधारी ड्रोलिया , एवं मारवाड़ी समाज के सदस्यगण,एवम बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित थे।