शिक्षा विभाग की खुली पोल दो दिनों से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य नहीं,कई दिनों से मध्याह्न भोजन बन्द।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 

जमुई ( जिला संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट )
जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का ढिढोंला बजाने वाले पदाधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।जब उन्हें मालूम होगा कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के सुदूरवर्ति इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरलका में कई दिनों से मध्याह्न भोजन बन्द होने से बच्चों की उपस्थिति नग्नय हो गई है।वहीं मंगलवार को 12:00 बजे के करीब विद्यालय विजिटिंग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरलका में मात्र तीन बच्चों को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार राय प्रधानाध्यापक कक्ष में पढाते देखा गया है।शेष तीनों सहायक शिक्षक अबधेश कुमार निराला,चन्दन कुमार यादव व पुनित कुमार बिना अवकाश लिए विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये।जबकि इस विद्यालय में कूल 222 बच्चों का नामांकन है।ग्रामीण ने बताया कि अबधेश कुमार निराला वेस्टीज जैसे नेटवर्किंग कम्पनी में काम करते हैं और विद्यालय में पठन-पाठन कार्य नहीं करते हैं। इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार राय से पुछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि हम बाहर से आए हुए शिक्षक हैं और ये तीनों इसी गाँव के लोकल शिक्षक हैं।इसलिए इन लोगों की यहां चलती है।इस विद्यालय में रख-रखाव,किचेन शेड की दुर्दशा देखते ही बनती है।
जब इस सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु से दूरभाष पर बातचीत की तो मौके पर ही प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार राय से बातचीत करके वस्तु स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में भारी अनियमितता है।एमडीएम प्रभारी सप्ताह में दो दिन लक्ष्मीपुर प्रखंड आतें हैं और प्रखंड मुख्यालय में अपने नीजी कमरे से प्रखंड के 138 विद्यालयों का मध्याह्न भोजन योजना का संचालन करते हैं।
इतना ही नहीं एमडीएम प्रभारी राजीव मिश्रा की अनुपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुरिया के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार अपना विद्यालय को छोड़कर सभी विद्यालयों में एमडीएम का संचालन को देखते हैं।जबकि निरंजन कुमार को प्राथमिक विद्यालय सुहिया मुसहरी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है,बाबजूद ये दोनों विद्यालय को छोड़कर लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में एमडीएम के नीजी कमरों में बैठकर शिक्षकों का आर्थिक शोषण करतें हैं।