शिक्षकों को सुरक्षा मुहैया कराए सरकार, विधायक ने शिक्षकों के साथ भेदभाव बरतने का लगाया आरोप

जहानाबाद
जनादेश न्यूज़ बिहार
जहानाबाद : महामारी के इस दौर में नीतीश सरकार शिक्षकों को जानबूझकर मौत के मुंह मे धकेलने पर तुली हुई है। एक ओर सरकार शिक्षकों को कोविड केयर सेंटर से लेकर वैक्सीनेशन सेंटरों पर तैनात कर रही है, वहीं दूसरी ओर इन्हें सुरक्षा के नाम पर एक पीपीई कीट तक मुहैय्या नही करा रही है। उक्त बातें सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहीं।
सदर विधायक ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से अबतक कई शिक्षकों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके राज्य सरकार इन्हें बिना सुरक्षा प्रदान किये इनसे कार्य ले रही है। सुदय यादव ने मांग करते हुए कहा है कि नीतीश सरकार शिक्षकों को फ्रंटलाइन वारियर्स की तरह कोविड योद्धा घोषित करे। इन्हें भी राज्य के अन्य कोरोना योद्धा की तरह 50 लाख का बीमा, सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि, सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेनेटाइजर, ग्लब्स, मास्क आदि की सुविधा प्रदान करे। उन्होंने कहा है कि शिक्षक फ्रंटलाइन वारियर्स की तरह बखूबी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन सरकार इनके साथ भेदभाव बरत रही है। नीतीश कुमार को राज्य के लाखों शिक्षकों की सुरक्षा व सुविधा का तनिक भी ख्याल नही है। यही कारण है कि सूबे में बड़ी संख्या में शिक्षक संक्रमित हो गए हैं और उनमें से कई तो असमय काल के गाल में समा गए।